पहली और दूसरी क्लास में पढ़ रहे बच्चों को होमवर्क नहीं मिलेगा. केंद्र सरकार की ओर से फैसला लिया गया है कि बच्चों पर पड़ रहे बोझ को सीमित कर दिया जाए. एचआरडी मिनिस्ट्री की ओर से सभी राज्यों को नोटिस जारी किया गया है. सभी राज्यों को इन आदेशों का पालन करने के निर्देश दिए गए हैं. इसके अलावा बच्चों को बाध्य नहीं किया जाएगा. यहीं नहीं इसके अलावा बच्चों को भाषा और गणित विषय से संबंधित किताबें लाना ही अनिवार्य़ होगा. आपको बता दें कि प्राइवेट स्कूलों में एनसीआरटी पाठयक्रम की किताबें लागू किए जाने संबंधी एक मामले की सुनवाई पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में 6 दिसंबर को होनी है.